कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सभी अपनी जिम्मेदारी निभाएं- मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने किया देवास जिला अस्पताल परिसर में कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण

——————–

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से होम आइसोलेशन में व्यक्तियों कि स्वास्थ्य की जानकारी ली

————

देवास, 26 अप्रैल 2021/ प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने आज देवास पहुंचकर जिला अस्पताल परिसर के नर्सिंग कॉलेज में बने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश संबंधितों को दिए। निरीक्षण के दौरान सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, विधायक मनोज चौधरी, राजीव खंडेलवाल, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, एडीएम महेंद्र‍‍ सिंह कवचे, एएसपी मनजीत सिंह चावला, सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा, सीएसपी विवेक सिंह चौहान, बहादुर मुकाती, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

          निरीक्षण के दौरान मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों को देखा तथा उनके परिजनों से चर्चा की। चर्चा में परिजनों ने बताया कि स्थानीय स्तर पर डॉक्टर और  प्रशासन की टीम जरूरत के मुताबिक मदद कर रही है तथा भर्ती मरीजों को अच्छे से इलाज कर रही है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों एवं चिकित्सकों को निर्देश दिए कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की परेशानी न आए। इसका विशेष ध्यान रखें। वर्तमान का समय कठिन है, लेकिन सभी के सहयोग से इस समय को टाल देंगे तथा कोरोना को हराकर ही रहेंगे। उन्होंने चिकित्सक एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण का संकट अभी टला नहीं है। कोरोना पर नियंत्रण एवं बचाव के लिए सभी अपनी जिम्मेदारी निभाएं। सभी के सहयोग से हम कोरोना को मात दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस कोरोना के काल में पूरी तरह से जुटी हुई है तथा हर प्रकार तैयारी कर रही है। सरकार लगातार बेड की संख्या बढ़ा रही है। जो मरीज गंभीर रूप से बीमार नहीं है, उन्हें होम आइसोलेशन किया गया तथा उनसे लगातार दिन में 2-3 बार डिस्ट्रिक कोविड कमांड एंड सेंटर के ड्यूटी डॉक्टर द्वारा बात की जा रही है। उन्हें पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की किट दी जा रही है तथा उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली जा रही है।

डिस्ट्रिक कोविड कमांड एंड सेंटर का किया निरीक्षण

          मंत्री डॉ. चौधरी ने डिस्ट्रिक कोविड कमांड एंड सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर ड्यूटीरत स्टाफ से चर्चा की। सेंटर से उन्होंने होम आइसोलेशन में उपचार विजय नगर देवास, कालानी बाग देवास, उदयनगर तथा हाटपीपल्या मरीजों से दूरभाष पर चर्चा की एवं उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से दिन में दो बार उनसे बात की जाती है एवं स्वास्थ्य के संबंध में आवश्यक जानकारी लेकर उपचार के बारे में बताया जाता है। मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लगातार होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों से संवाद करें एवं उनके स्वास्थ्य के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं करें। उन्होंने सांसद श्री सोलंकी]विधायक श्री चोधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को कहा कि आप लोग भी कोविड-19 एंड कंट्रोल सेंटर से होम आइसोलेशन में भर्ती व्यक्तियों से चर्चा करें तथा उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेवे तथा उचित उपचार हेतु परामर्श दिया जावे। शासन द्वारा चलाए जा रहे किल कोरोना वायरस में सर्दी, खांसी, बुखार, गले में खराश या कोरोनावायरस की अधिक से अधिक जांच कराएं एवं उन्हें उपचार प्रदान करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए।

Post Author: Vijendra Upadhyay