हनुमान जन्मोत्सव पर होगी महाआरती

  • कोरोना महामारी से मुक्ति को लेकर होगा अभिनव आयोजन

देवास। श्रीराम के अनन्य भक्त श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव आज शहरवासियों द्वारा कुछ अलग अंदाज में मनाया जाएगा। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आज शाम सवा 6 बजे शहरवासियों द्वारा अपने-अपने घरों की छतों से शहर की देवी मां चामुण्डा व तुलजा भवानी तथा हनुमानजी की महाआरती की जाएगी। टेकरी पर संध्या आरती के समय सवा 6.15 बजे शहरवासी देवियों व हनुमानजी की कपूर आरती व शंख-घंटी से आराधना कर शहर सहित देश-प्रदेश में कोरोना मुक्ति के लिए प्रार्थना करेंगे। साथ ही इससे शहर में एक सकारात्मक माहौल भी निर्मित होगा।

इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी पिछले 2 दिनों से महाआरती की अपील शहरवासियों से की जा रही थी। इसका प्रतिसाद भी अच्छा मिला है और लोगों में उत्साह है, लेकिन कोरोना महामारी को लेकर सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए हर व्यक्ति को यह ध्यान रखने की भी सलाह दी गई है कि वे अपने घरों छतों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें व सड़क पर न निकलें।

Post Author: Vijendra Upadhyay