गीतांजलि ग्रुप का ऑनलाईन सिंगिंग कार्यक्रम संपन्न

देवास। शौकिया गायकों के भीतर छुपे कलाकार को एक पारिवारिक मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से प्रारंभ किये गए गीतांजलि सिंगिंग ग्रुप  द्वारा अपने सदस्यों में इस महामारी के दौर में जोश भरकर अवसाद से बाहर निकलने की प्रेरणा स्वरूप 25 मई (मंगलवार) रात 9 बजे से साढ़े 11 बजे तक स्टार मैकर प्लेटफॉर्म पर ऑन लाईन सिंगिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर ग्रुप के सदस्यों ने अपने ही घरों में रहकर देवास, इंदौर, उज्जैन सहित मुंबई से इस शानदार गायन कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक सुमधुर गीतोँ की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन उदय टाकलकर ने किया।

कार्यक्रम में मंधार मुले, अजय करमर्कर, ज्योति दुबे, स्नेहमंजिरि भागवत, दीपक करपे, अभय मुले, सुप्रिया कोरान्ने, विवेक बक्षी, उदय टाकलकर, दिलीप तिलक, उदय तेलंग, , श्रीनिवास डांगे, राजेश पटेल, कमलेश चतुर्वेदी, सुलोचना बेलापुरकर, मदन मोहन गुप्ता, रूही पांड्या, अर्पिता कमलाकर, अमित शर्मा ने भाग लिया तथा स्टार मेकर पर नियमित गायन करने वाले अनेक कलाकारों ने कार्यक्रम में श्रोता के रूप में शामिल होकर कार्यक्रम का आनंद लिया। अंत में भागवत ताई, ज्योति दुबे, अजय कर्मरकर एवम मंधार मुले ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा इस कार्यक्रम को सप्ताह में दो दिवस मंगलवार, शनिवार अविरत आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay