देवास। अमलतास मेडिकल कॉलेज से एम.बी.बी.एस. के विद्यार्थी डॉक्टर बनकर देश की सेवा के लिए तैयार हो चुके है। पी.आर.ओ .विजय जाट ने बताया कि अमलतास मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. शरदचंद्र वानखेड़े द्वारा जानकारी दी गई की मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के 2016 की बैच के 122 स्टूडेंट एम.बी.बी.एस. की परीक्षा उत्तीर्ण होकर डॉक्टर बन गए है तथा कोरोनाकाल में देश की स्थिति को देखते हुए और डॉक्टर्स की जरूरत है। अमलतास हॉस्पिटल में 131 डॉक्टर्स की टीम पहले से ही कार्यरत है तथा यह 122 डॉक्टर्स भी अमलतास हॉस्पिटल में कार्यरत रहेंगे। संस्था के संस्थापक सुरेश सिंह भदौरिया व अमलतास अस्पताल के चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया ने सभी डॉक्टरों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर अमलतास हॉस्पिटल के डीन डॉ. शरदचन्द्र वानखेड़े, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ डीजी कुलकर्णी, मुख्य चिकत्सा अधिकारी डॉ. जगत रावत, प्रबंधक डॉ. मनीष शर्मा, एचआर मैनेजर राहुल टकवाना व हॉस्पिटल के डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ उपस्थित थें।