कपड़ा, सराफा, जूता, इलेक्ट्रानिक्स व्यापारियों ने जताया विरोध अनलॉक का

देवास कलेक्टर ने वीडियो जारी कर कहा था की अति आवश्यक दुकाने ही खुलेगी
  • देवास विधायक गायत्री राजे पवार ने व्यापारियों से की चर्चा दिया आश्वाशन उचित निर्णय का

देवास। 1 जून से अनलॉक होने जा रहा है, जिसको लेकर व्यापारियों ने राहत की सांस भी ली है, क्योंकि करीब दो माह से उनके कारोबार बंद है। इसी बीच सोमवार को कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने एक वीडियो के माध्यम से स्पष्ट किया है कि 1 जून से अनॅलाक के प्रथम चरण में सिर्फ अति आवश्यक सेवाओं से संबंधित दुकानें भी खुल सकेगी। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि अति आवश्यक सेवाएं जैसे फल, सब्जी, किराना, डेयरी, आटा चक्की, दवाई, खाद-बीज आदि खुलेंगे। कलेक्टर ने साथ ही स्पष्ट किया है कि अभी जो आदेश जारी हुआ है 15 जून तक के लिए उसमें कपड़ा, इलेक्ट्रानिक आदि दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। अर्थात इन्हें अभी कारोबार करने की अनुमति नहीं दी गई है। कलेक्टर ने उक्त आदेश की जानकारी एक वीडियो के माध्यम से की है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कारोबारियों में हड़कंप मच गया, क्योंकि लगभग सभी कारोबारी यह मानकर चल रहे थे कि 1 जून से सभी के काम-धंधे शुरु हो जाएंगे, लेकिन कलेक्टर के इस वीडियो से उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। वहीं इस आदेश का विरोध भी देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर सोमवार देर शाम को एक संदेश भी व्यापारियों की ओर से वायरल हुआ है, जिसमें इस अनलॉक का देवास के समस्त कपड़ा, जूता, इलेक्ट्रानिक्स एवं सराफा व्यापारियों ने विरोध दर्ज कराया है। इन व्यापारियों का कहना है कि जब होटल, लॉज, रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति दी गई है, तो कपड़ा, जूता, इलेक्ट्रानिक्स, व्यापारियों के साथ प्रशासन द्वारा अन्याय क्यों किया गया है।

देवास विधायक गायत्री राजे पवार ने व्यापारियों से इस विषय पर चर्चा कर उनसे प्रस्ताव मांगा है और आश्वासन दिया है की आपदा प्रबंधन समिति की बैठक कर जल्द ही आपके लिए उचित निर्णय लिया जाएगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay