संस्था सिद्धि विनायक में गणेश उत्सव की सुरमयी शुरुवात आज

मोहन वर्मा- देवास टाईम्स. कॉम

संस्था सिद्धि विनायक में गणेश उत्सव की सुरमयी शुरुवात आज
————————————-
देवास में गणेशोत्सव की समृद्ध परम्परा रही है । रियासतकाल से शुरू दस दिवसीय ये उत्सव अपने धार्मिक,सामाजिक और सांस्कृतिक रंगों में लोगो को रंगता रहा है ।
यों तो शहर में कई संस्थाएं गणेशोत्सव का आयोजन करती रही है मगर सौ वर्षो से भी अधिक समय से शहर के आम नागरिक से लेकर प्रतिष्ठितजनों की सक्रिय भागीदारी वाले शिव छत्रपति गणेश मंडल के कार्यक्रमों ने देवास में इतिहास रचा है जहां शास्त्रीय गायक पंडित कुमार गंधर्व की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रमों की मधुरता अब तक कायम है ।
विगत वर्षों में शहर के युवाओं के संगठन संस्था सिद्धि विनायक ने भी गणेशोत्सव को एक ऐसा रूप दिया है कि लोग गणेशोत्सव का इंतज़ार करते है ।
हरतालिका तीज की रात्रि पर श्रद्धालु महिलाओं के व्रत पूजन और रात्रि जागरण के उत्साहजनक और सुरमयी भजनों के साथ हज़ारों महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से शुरू दस दिनी ये उत्सव तब जीवन उत्सव नज़र आता है जब हज़ारों की संख्या में हिलोरे लेता जनसमुदाय परिवार सहित भगवान गणेश के दर्शन कर उनकी झांकी निहारने निकलता है ।
सयाजी द्वार पर शहर के इस अनूठे आयोजन की शुरुवात आज रातभजन गायक द्वारका मंत्री की भजन संध्या से हो रही है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply