मल्‍हार स्‍मृति मंदिर देवास में सांसद सोलंकी ने देखी वैक्‍सीनेशन प्रक्रिया

वैक्‍सीन लगवाने आने वाले नागरिकों का स्वागत कर ली सेल्फी

————-

     देवास, 25 अगस्त 2021/ जिले में टीकाकरण अभियान-2 आज 25 अगस्‍त 2021 से शुरू हुआ है। टीकाकरण अभियान के दौरान आमजन ने वैक्सीनेशन के प्रति भारी उत्साह देखा जा रहा है। मल्‍हार स्‍मृति मंदिर देवास में सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने निरीक्षण कर टीकाकरण प्रक्रिया को देखा। उन्होंने वैक्‍सीनेशन केंद्र पर वैक्‍सीन लगवाने आने वाले नागरिकों का स्वागत किया। उन्होंने वैक्‍सीन लगवाने आने वाले नागरिकों के साथ सेल्फी भी ली और उन्‍होंने वैक्‍सीनेशन के बाद लक्ष्मण नगर देवास की रहने वाली आशा सोनवने को अपने स्वयं के वाहन से घर में छुड़वाया। इस दौरान कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला, नगर निगम आयुक्‍त विशाल सिंह चौहान, राजीव खण्‍डेलवाल, राजेश यादव सहित अन्‍य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

          सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने सभी जिलेवासियों से वैक्‍सीन लगवाने की अपील की है। उन्‍होंने कहा कि सभी जिलेवासी वैक्‍सीन लगवा कर कोरोना से स्‍वयं को और अपने परिवार को सुरक्षित रखें। वैक्‍सीनेशन से हम कोरोना की सम्‍भावित तीसरी लहर को रोक सकते है।

          जिले में आज से शुरू हुए टीकाकरण महाअभियान-2 के पहले दिन शुरुआती घंटे में ही आमजन में वैक्सीनेशन के प्रति अपार उत्साह देखा गया। वैक्सीन के लिए स्थापित किए गए टीकाकरण केंद्रों पर लंबी कतारें सुबह से ही लगना प्रारंभ हो गई। किसी ने वैक्सीन की पहली डोज तो किसी ने दूसरी डोज लगवा कर कोरोना संक्रमण से सुरक्षा कवच प्राप्त किया। वैक्सीन लगवाने वाले लोगों ने आई एम वैक्सीनेटेड की स्टांप लगवा कर सेल्फी ली और लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया।          

कलेक्‍टर शुक्‍ला के आव्हान पर कोरोना वॉलिंटियर्स, समाजसेवी सहित अन्य प्रेरकों ने सुबह से ही अपने-अपने क्षेत्र में टीकाकरण अभियान के प्रति जागरूकता का माहौल बना कर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया, जिसके परिणामस्वरूप केंद्रों पर उत्साह के साथ लोग पहुँच रहे हैं।  

Post Author: Vijendra Upadhyay