देवास 29 अगस्त 2021/ देवास में मल्हार स्मृति मंदिर के समीप चौपाटी पर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत हितग्राहियों को लाभ वितरण एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बालाघाट से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने वर्चुअल माध्यम से स्ट्रीट वेंडर योजना अन्तर्गत देवास के लाभान्वित हितग्राही आशीष सोलंकी से चर्चा की। कार्यक्रम में विधायक देवास श्रीमती गायत्री राजे पंवार, कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला, आयुक्त नगर निगम विशाल सिंह चौहान, दुर्गेश अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं नागरिकगण उपस्थित थे। इस दौरान बालाघाट में आयोजित मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के पीएम स्वनिधि कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखा व सुना गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने स्ट्रीट वेंडर योजना से लाभान्वित देवास के हितग्राही आशीष सोलंकी से पूछा कि आप क्या व्यवसाय करते हैं। चर्चा के दौरान हितग्राही सोलंकी ने बताया कि वह चायनीज फास्ट फूड का ठेला लगाते हैं। योजना अन्तर्गत 10 हजार रूपये का ऋण प्राप्त होने से उन्हें काफी सुविधा मिली। इससे वे अपना व्यवसाय बहुत अच्छी तरह से चला रहे हैं। उन्हें मिले 10 हजार रूपये के ऋण की अंतिम किश्त इस माह जमा हो जायेगी। इसके पश्चात योजना अन्तर्गत 20 हजार रूपये के ऋण के लिए आवेदन करूंगा। उन्होंने बताया कि स्ट्रीट वेंडर योजना के अलावा संबल योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना का भी लाभ मिला है। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड भी बना हुआ है। आशीष ने योजना का लाभ दिये जाने पर मुख्यमंत्री चौहान को बहुत बहुत धन्यवाद दिया।
चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने सोलंकी की बालिका कुमारी तनवी सोलंकी से भी बात की। मुख्यमंत्री चौहान ने बालिका से पूछा कि बड़ा होने पर क्या बनोगी। बालिका ने बताया कि वह बड़े होकर टीचर बनाना चाहती हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने बालिका को मन लगाकर पढ़ने, बड़ा होकर टीचर बनने तथा खूब तरक्की करने का आशीर्वाद दिया।
