हिन्दू संगठनों के विरोध के बाद देवास पुलिस आई हरकत में

  • लव जिहाद के नाम पर हिन्दू लड़कियों को प्रेम जाल में फसाने के आरोप

देवास। कल पुलिस द्वारा एबी रोड पर स्थित होटल साई कृपा से युवक-युवती को संदिग्ध अवस्था में पकड़े जाने के बाद लव जिहाद का मामला सुर्खियों में आया। इस मामले में हिंदू संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने न सिर्फ प्रकरण दर्ज किया बल्कि आरोपी को जेल भी भेज दिया।

सोशल मीडिया पर देवास की अन्य होटलो पर जांच की मांग के बाद रविवार को कोतवाली व सिविल लाइन थाना पुलिस ने अपने थाना क्षेत्रों में होटलों, चाय काफी बार पर आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया। एबी रोड पर स्थित एक होटल में तो युवक व युवती से पुलिस ने पूछताछ भी की है। इसके अलावा अन्य होटलों व काफी बार में कई तरह की अनियमितता पाई गई।


इन होटलों व काफी बार में युवक-युवतियों के लिए केबिन व रूम उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यहां तक की काफी बार में एकांत के लिए केबिन बनाए हुए हैं जिसका तगड़ा शुल्क लिया जाता है। गलत तरीके से कमाई का कारोबार शहर में लंबे समय से चला रहा है।


पिछले कुछ वर्षों में शहर में ऐसी छोटी होटलो, काफी बार व सुट्टा बार की बाढ़ आ गई है। जहां केबिन में पर्दे लगे हैं और अंदर अश्लील चित्र लगे हुए हैं। यहां की स्थिति देखकर ही आभास हो जाता है कि ऐसी व्यवस्था किसलिए की गई है। यहां प्रेमी युवक युवतियां आते हैं और प्रति घंटे के हिसाब से शुल्क देकर समय बिताते हैं।


अब शहर की ऐसी होटल, काफी बार व सुट्टा बार पुलिस के निशाने पर आ गए हैं। इन स्थानों से ऐसे मामले पकड़े जाना ही इसका प्रमाण है। पुलिस अब ऐसे होटल व काफी बार, सुट्टा बार संचालकों खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है।

Post Author: Vijendra Upadhyay