कलेक्‍टर शुक्‍ला की अध्‍यक्षता में स्‍वीप एक्टिविटी के लिए जिला स्‍तरीय कोर कमेटी गठित

देवास 31 अगस्‍त 2021/ कलेक्‍टर  चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी मध्‍य प्रदेश के निर्देशानुसार इलेक्‍शन में स्‍वीप एक्टिविटी के लिए जिला स्‍तरीय कोर कमेटी का गठन किया है। कमेटी में कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला अध्‍यक्ष तथा जिला ई-गवर्नेस अधिकारी देवास, जिला जनसम्‍पर्क अधिकारी देवास, संवाददाता प्रसार भारती आकाशवाणी/दूरदर्शन नितिन गुप्‍ता, जिला लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक नेहरू युवा केन्‍द्र अनिल कुमार जैन तथा प्रायाध्‍यापक शासकीय कन्‍या महाविद्यालय डॉ. अनिता भाना सदस्‍य है।

Post Author: Vijendra Upadhyay