देवास के मुखर्जी नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में विद्यार्थियों को डायल हंड्रेड की कार्यप्रणाली, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया के उपयोग और ब्लू व्हेल जैसे गेम के दुष्परिणामों से अवगत कराने पुलिस अधिकारी स्कूल पहुंचे। यहां हुए आयोजन में नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र के टीआई दिनेश शर्मा ने बच्चों से अपराध और उससे सावधानी को लेकर खूब बातें की। बच्चों ने भी जिज्ञासावश तमाम सवाल किए जिनके जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया गया। अच्छे सवाल पूछने वाले बच्चों को पुरस्कार भी दिए गए।
आयोजित सेमिनार में मुख्य अतिथि के रुप में पुलिस अधिक्षक अंशुमान सिंह, विशेष अतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सिकरवार, पत्रकार दिलीप मिश्रा मौजूद थे। अध्यक्षता स्कूल की प्राचार्य श्रीमती इंदिरा शर्मा ने की। यहां आयोजित इस सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र के टीआई दिनेश शर्मा ने विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए उन्हें डायल हंड्रेड की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए बताया कि किस तरह समूचे मध्यप्रदेश में डायल हंड्रेड कार्य करती है। हाईटेक सूचना तंत्र के जरिए शहरी क्षेत्र में मात्र 5 मिनट में डायल हंड्रेड घटनास्थल पर पहुंच जाती है। उन्होंने Facebook और WhatsApp का उपयोग करने वाले बच्चों को बताया कि किस तरह वह अपनी ID को सुरक्षित रखें। साथ ही साइबर क्राइम से जुड़े अपराधों पर बच्चों से खुल कर चर्चा की। श्री शर्मा ने स्कूली बच्चों को ब्लू व्हेल जैसे जानलेवा गेम्स के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए ऐसे खेल से दूर रहने की समझाइश दी।
पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह ने भी बच्चों से खुलकर चर्चा की। बच्चे राष्ट्र का निर्माता क्यों कहे गए इस पर भी उन्होंने प्रकाश डालते हुए बच्चों के सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी। सेमिनार के अंतिम चरण में बच्चों ने पुलिस की कार्यप्रणाली से लेकर साइबर क्राइम और सोशल मीडिया से संबंधित तमाम सवाल किए। बच्चों के सवालों का जवाब देते हुए एसपी अंशुमान सिंह ने उनकी जिज्ञासाएं शांत की। अच्छे सवाल करने वाले विद्यार्थियों को पुलिस विभाग द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत सरस्वती विद्या मंदिर परिवार द्वारा किया गया।