देवास- इस वर्ष वर्षा की कमी के रहते फसल कम हुई हे और कही सुख भी गयी हे ..
इसी बात को राजनीती मुद्दा बनाने के लिए कांग्रेस के रार्ष्टीय सचिव पूर्व सांसद सज्जनसिंह वर्मा ने आज किसानो को लेकर कांग्रेस आदोलन किया …
इस आदोलन में कुछ किसान भी साथ आये थे पर जब संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सोपने की बारी आई तब एक कांग्रेस कार्यकर्त्ता ने भीड़ कम करने और सज्जन वर्मा को आगे लाने के लिए एक बुजुर्ग किसान को धक्का दिया … यहाँ यह देखने को मिला की आप सिर्फ अपनी राजनीती रोटी सेकने आये थे …जब आप खुद किसान की इज्जत नही करते तो उनको उनका हक़ क्या दिला पायेगे ….
वही दूसरी और एक महिला कांगेस की नेता ने नेता जी की रेली को नजदीक आते देख यातायात के नियम तोड़ कर अपनी गाड़ी को बिच रास्ते में छोड़ कर नेता जी के साथ चल निकली… उन्होंने अपने ज्ञापन में देवास जिले को सुखा घोषित करने की मांग की …और मुख्यमंत्री शिवराज जी चोहान को चेतावनी दी की यदि किसान ने आत्महत्या की तो सीएम् पर ३०२ का प्रकरण दर्ज करायेगे….