- महिला संगठन ने चलाया वेक्सीनेशन जागरूकता अभियान
देवास। त्रिशक्ति महिला संगठन सेवा समिति सम्यक विहार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश में देवास का मान बढ़ाने तथा सफार्ई मित्र सुरक्षा चेलेंज में प्रथम अवार्ड एवं अन्य पुरस्कार प्राप्त करने पर संगठन की सदस्यों ने विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार से भेंट कर उन्हें बधाई दी। साथ ही अध्यक्ष मोनिका शर्मा ने संगठन द्वारा किये गये कार्यो एवं स्वच्छता अभियान में संगठन द्वारा किये गये सहयोग एवं भावी योजनाओं से अवगत कराया।
त्रिशक्ति महिला संगठन सेवा समिति सम्यक विहार द्वारा विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के निर्देशानुसार 24 नवम्बर को वेक्सिनेशन महाअभियान में सहभागिता कर अध्यक्ष मोनिका शर्मा के नेतृत्व में घर घर जाकर वेक्सिन से वंचित रहे नागरिकों को वेक्सीन लगाने के लिए जागरूक किया गया तथा लोगों को सेंटर पर लेजाकर वेक्सीन लगवाई।
