देवास जिले में व्हालीबॉल चयन स्पर्धा 27 नवम्बर को तुकोजीराव पवार इंडोर स्टेडियम में

     देवास 24 नवम्‍बर 2021/ जिला खेल एवं युवा कल्‍याण अधिकारी देवास हेमन्‍त सुवीर ने बताया कि देवास जिला व्हालीबॉल एसोसिएशन और जिला खेल और युवा कल्याण विभाग देवास के संयुक्त तत्वाधान में व्हालीबॉल कि जिला स्तरीय चयन स्पर्धा 27 नवम्बर को तुकोजीराव पवार इंडोर स्टेडियम भोपाल चौराहा में दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित कि जायेगी। इस चयन स्पर्धा में 01 जनवरी 2003 के बाद की जन्मतिथि वाले खिलाड़ी ही भाग लेने के पात्र होगें।
चयनित खिलाड़ी 01 दिसम्बर 2021 को जबलपुर में सुबह 9 बजे से रानी दुर्गावती विश्‍व विद्यालय में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय जूनियर चयन स्पर्धा में देवास जिले के प्रतिनिधित्व करेगें। इच्छुक प्रतिभागियों को अपने साथ आधार कार्ड और जन्म-प्रमाण पत्र की मूल प्रति लेकर आना अनिवार्य हैं।
अन्य जानकारी के लिए प्रभारी जिला खेल प्रशिक्षक जया सिंह बघेल (7727942613) एवं राजीव कोठिया (9827226619) से संपर्क कर सकते है।

Post Author: Vijendra Upadhyay