देवास 25 नवम्बर 2021/ देवास जिले के नागरिकों को कोरोना से सुरक्षा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा वैक्सीनेश कार्य अभियान चलाकर लगातार किया जा रहा है। जिले में वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन लगाने के साथ ही वैक्सीनेशन टीम नागरिकों को वैक्सीन लगाने के लिए घर-घर जा रही है। वैक्सीनेशन टीम बाजार में दूकानों पर भी वैक्सीनेशन के लिए जा रही है। वैक्सीनेशन टीम जिले के नागरिकों को जिन्होंने वैक्सीन की पहली डोज नही लगवाई उन्हें वैक्सीन का पहला डोज और जिनका सेकण्ड डोज ड्यू है उन्हें वैक्सीन का सेकण्ड डोज लगा रही हैं।
देवास जिले के नागरिक भी उत्साह से वैक्सीनेशन करवा रहै हैं। वैक्सीन लगवाने के बाद जिले के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों से कोविड-19 वैक्सीन लगाने और शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील भी कर रहै है।