- मुख्य अतिथि ने डीजे को लेकर आचार सहिंता की याद दिलाई
देवास टाइम्स। 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ था। उसी दिवस की याद में हर वर्ष 26 नवंबर को राष्ट्रीय विधि दिवस मनाया जाता है। देवास में आज राष्ट्रीय विधि दिवस पर एडवोकेट विजय राठौर और राजेश वर्मा द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया।
सम्मान समारोह में विशेष अतिथि प्रभात कुमार मिश्रा जिला सत्र न्यायाधीश, विशेष अतिथि चंद्रमौली शुक्ला देवास कलेक्टर, श्रीमती निहारिका सिंह सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण, डॉक्टर एमपी शर्मा जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ अजय चौहान प्राचार्य शासकीय विधी महाविद्यालय, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर इनामुरह्मान प्राचार्य शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय इन्दोर, कार्यक्रम की अध्यक्षता राम प्रसाद सूर्यवंशी जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की। साथ ही वरिष्ठ अभिभाषकगणों का सम्मान किया।
अतिथियो ने इस उपलक्ष्य में संविधान पर अपने अपने वक्तव्य दिए। लेकिन मुख्य अतिथि प्रभात कुमार मिश्रा ने देर रात चल रहे डीजे पर अपनी बीती बताई। उन्होंने कहा कि मैने कल रात पुलिस विभाग को फोन लगाकर जानकारी दी कि रात करीब 1.30 बजे डीजे बज रहे है। इनके लिये कुछ नियम बनाये। क्या सारे नियम आप लोगो को आचार सहिंता पर ही दिखते है। कार्यक्रम का संचालन सैयद मकसूद अली ने किया।
