देवास। नगर निगम के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत देवास शहर को पॉलिथिन मुक्त करने के उद्देश्य को लेकर रविवार सुबह शहर में अनुग्रह वेलफेयर फाउंडेशन के राइडिंग क्लब के सहायोग से बाइक जागरुकता रैली शहर के प्रमुख मार्गों पर निकाली गई। जिसमें मुख्य रूप से देवास सहित इंदौर, भोपाल, महू, शाजापुर, उज्जैन, पचमड़ी के बाइकर्स शामिल हुए।
सुबह 9 बजे नगर निगम से करीब 150 से अधिक की संख्या में राइडिंग क्लब के बाइकर्स शहर के प्रमुख मार्गों जिसमें नगर निगम परिसर से शुरू होकर भोपाल चौराहा, नाहर दरवाजा, नयापुरा, जनता बैंक चौराहा, सुभाष चौक, नावेल्टी चौराहा, सयाजी द्वार, विकास नगर, स्पोर्टस गार्डन से होते हुए पुन: नगर निगम पहुंचे जहां रैली का समापन हुआ। इस बाइक रैली में नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान भी शामिल हुए थे। इसके पश्चात नगर निगम परिषद हॉल में सभी बाइकर्स को आयुक्त द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर निगम सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी आरएस केलकर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। आयुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि शहर को पॉलिथिन मुक्त एंव प्लास्टिक फ्री शहर बनाने, स्वच्छ व सुंदर शहर बनाने में सहयोग प्रदान करें।
