आयुक्त ने किया स्वच्छता चैम्पियनो का सम्मान

देवास/ स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अन्तर्गत सम्पूर्ण भारत मे नगर निगम देवास को सफाई मित्र चैलेंज मे प्रथम स्थान मिलने पर आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा देवास शहर मे स्वच्छता को लेकर कार्य करने वाले निगम के सहयोगी जिसमे एन.जी.ओ., रहवासी संघो एवं स्व सहायता समूह एवं औद्योगिक इकाई से जी.एम. चन्द्रसेन हिल्लाल सहित 18 महिला एवं पुरूष स्वच्छता चैम्पियनो का सम्मान निगम हॉल मे प्रमाण पत्र देकर किया गया। इस अवसर पर आयुक्त ने अपने उद्बोधन मे कहा कि देवास शहर के सभी नागरिको, जनप्रतिनिधियो एवं मिडिया एवं सभी सामाजिक संगठन, संस्थाओ एवं औद्योगिक ईकाईयो का निगम की टीम को पूर्ण सहयोग मिला। जिससे देवास शहर को सम्पूर्ण भारत मे सफाई मित्र स्वच्छता चैलेंज प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि हमारा प्रयास ओर आप सभी के सहयोग से निश्चित ही सर्वेक्षण 2022 मे भी हम उच्च स्थान प्राप्त करेगें।

Post Author: Vijendra Upadhyay