देवास जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने जिला चिकित्‍सालय का किया निरीक्षण

जिला चिकित्‍सालय में आईसीयू को देखकर ऐसा लगा, जैसे देवास जिला चिकित्‍सालय में नहीं विदेश के अस्‍पताल में हूं – प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया

देवास जिला चिकित्सालय इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य सेवाओं के मॉडल को अन्‍य जिलों को भी कॉपी करना चाहिये – प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया

जिला चिकित्सालय में वार्डों का निरीक्षण कर वार्ड में भर्ती मरीजों का जाना हाल ————–

कलेक्टर श्री शुक्ला ने प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया को जिला चिकित्सालय देवास में किए गये कार्यों की दी जानकारी

देवास, 20 दिसम्‍बर 2021/ प्रदेश की खेल एवं युवा कल्‍याण, तकनीकि शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने जिला चिकित्‍सालय देवास का निरीक्षण किया। उन्‍होंने देवास जिला चिकित्‍सालय में कोरोना की संभावित तीसरी लहर के संबंध की गई तैयारियों और कायाकल्‍प अभियान के तहत किये गये कार्यो का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने इमरजेंसी वार्ड (आपातकालीन सेवा) का फीता काटकर शुभारम्‍भ भी किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया को जिला चिकित्सालय देवास में किए गये कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, नगर निगम आयुक्‍त श्री विशाल सिंह चौहान, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, श्री राजीव खंडेलवाल, श्री सुभाष शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, सीएमएचओ डॉ एमपी शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा जिले में बहुत अच्छा काम किया गया है। जिला चिकित्‍सालय में आईसीयू को देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे देवास जिला चिकित्‍सालय में नहीं विदेश के अस्‍पताल में हूं। देवास जिला चिकित्सालय इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य सेवाओं के मॉडल को अन्‍य जिलों को भी कॉपी करना चाहिये। देवास जिला चिकित्‍सालय एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत होगा तथा अन्य जिलों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी। कोविड-19 की रोकथाम, बचाव एवं उपचार व्यवस्था में देवास जिले में बहुत अच्छा काम किया गया है। जिले में ऑक्सीजन प्लांट भी लगाये गये है, यदि कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर आती है तो उससे निपटने में हमें सुविधा होगी।
प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने जिला चिकित्सालय में वार्डों का निरीक्षण कर वार्ड में भर्ती मरीजों से चर्चा की तथा उन्होंने मरीजों से जानकारी ली कि उन्‍हें अस्पताल में इलाज ठीक से मिल रहा है या नहीं, सिस्टर समय से आती है कि नहीं, आपको कोई परेशानी तो नहीं है। जिस पर मरीजों ने कहा कि हमें जिला चिकित्‍सालय में अच्‍छे से उपचार मिल रहा है।
प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू, पीआईसीयू, एचडीयू, जनरल वार्ड, ओपीडी, दवाई वितरण केन्‍द्र, पंजीयन केन्‍द्र, एनसीडी, स्वास्थ्य परिसर का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये।
     उल्लेखनीय है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्‍यान में रखते हुए जिला अस्‍पताल देवास में 4 ऑक्‍सीजन प्‍लांट लगाये गये है। जिला जिला अस्‍पताल में ऑक्‍सीजन प्‍लांटो की टेस्टिंग कर ली गई है। ऑक्‍सीजन प्‍लांट 1500 एलपीएम, 1000 हजार एलपीएम, 500 एलपीएम और 186 एलपीएम के है। इसके अलावा 1000 ऑक्‍सीजन सिलेंडर भी रिजर्व में रखे गये है। जिला अस्‍पताल में ऑक्‍सीजन रिफीलिंग प्‍लांट से 1 घण्‍टे में 12 सिलेंडर भरने की व्‍यवस्‍था भी है। जिला अस्‍पताल में कुल 360 बेड है। सभी बेडो पर ऑक्‍सीजन की लाईन की व्‍यवस्‍था की गई है, जिसमें 50 आईसीयू बेड भी शामिल है। इसके अलावा खातेगांव सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में 250 एलपीएम का ऑक्‍सीजन प्‍लांट भी लगाया गया है। ऑक्‍सीजन की वैकल्पिक व्‍यवस्‍था के लिए कंस्ट्रेटर मशीन का इंतजाम भी किया गया है। जिले के सभी ब्‍लाक/तहसील स्‍तर के सामु‍दायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र पर कुल 209 बेड ऑक्‍सीजन युक्‍त बनाये गये है। जिला अस्‍पताल में एक लिक्विड ऑक्‍सीजन प्‍लांट भी शीघ्र चालू किया जा रहा है।

Post Author: Vijendra Upadhyay