देवास। देवास की स्टार शट्लर भूमिका वर्मा ने इंदौर में आयोजित अफि़शल राज्य स्तरीय बेडमिंटन प्रतियोगिता में दो मेडल अपने नाम किए । अंडर 19 बालिका डबल्स में सिल्वर व बालिका सिंगल में ब्रॉंज़ मेडल पर क़ब्ज़ा करते हुए देवास शहर का नाम गौरवांवित किया । खिलाड़ी ने अपनी इस जीत का श्रेय कोच रोहित गुप्ता, जितेंद्र गोस्वामी, परिजन व अपने मार्गदर्शक अजय राणा को दिया। भूमिका की इस उपलब्धि पर एल.एन.बी. क्लब में आयोजित सम्मान समारोह में पुष्पगुच्छ देकर सर्वप्रथम विधायक प्रतिनिधि रवि जैन, जि़ला खेल अधिकारी हेमंत सुवीर, क्लब अध्यक्ष आनंद दुबे, दिलीप बारोड, अजय राणा, जम्मू बोथरा, जितु रघुवंशी, जितेंद्र वर्मा,जावेद पठान, रुचि नामदेव ने किया।
इस उपलब्धि पर बेडमिंटन एसोसिएशन अध्यक्ष अजय मल्होत्रा, दिलीप सिंह चौधरी,अजय पंडित, संजय सिंह पंवार, अजय शास्त्री, मनीष अग्रवाल, संतोष जैन, विक्रांत जोशी, परमिंदर कौर टूटेजा, विक्रांत गिरी, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, अजय दायमा, अच्युत मालाकार,बलराज तिवारी, संतोष मंडलोई, डॉ संतोष दभाड़े, डॉ अमित चौबे, विजय सिंह ठाकुर, एडव्होकेट संजय शर्मा, वेदप्रकाश ठाकुर, दशरथ गुप्ता, शेलेंद्र राणा, पंकज नामदेव,अजय विजयवर्गीय आदि ने हर्ष व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विवेक भटनागर ने किया व आभार रुचि नामदेव ने माना ।


