कलेक्टर श्री शुक्ला की अध्यक्षता में देवास प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बैठक आयोजित

नागधम्‍मन और क्षिप्रा नदी में गंदा पानी छोडने पर महाकाली फूड इण्‍डस्‍ट्री, महालक्ष्‍मी नमकीन इण्‍डस्‍ट्री, अविग्‍ना डेरी और खुमानी स्‍टील पर कार्यवाही के दिये निर्देश

————-

नगर निगम, जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम बनाकर इण्‍डस्‍ट्री का निरीक्षण कर कार्यवाही करें

—————-

     देवास 27 दिसम्‍बर 2021/ कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला की अध्‍यक्षता में देवास प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड की बैठक कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्‍टर महेन्‍द्र सिंह कवचे,  क्षेत्रिय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आर.के. गुप्‍ता, जिला प्रभारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्री पी.सी. उचारिया सहित अन्‍य संबंधित अधिकारी और इण्‍डस्‍ट्री के पदाधिकारी उपस्थित थे।

     बैठक में कलेक्‍टर शुक्‍ला ने देवास की महाकाली फूड इण्‍डस्‍ट्री, महालक्ष्‍मी नमकीन इण्‍डस्‍ट्री, अविग्‍ना डेरी और खुमानी स्‍टील द्वारा नागधम्‍मन और क्षिप्रा नदी में गंदा पानी छोडने पर कार्यवाही के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने कहा कि नगर निगम, जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और अन्‍य संबंधित अधिकारी टीम बनाकर 23 इण्‍डस्‍ट्री का निरीक्षण कर कार्यवाही करें।

     नागधम्‍मन और क्षिप्रा नदी में देवास इण्‍डस्‍ट्रीयल एरिया की जिन 23 इण्‍डस्‍ट्री का गंदा पानी मिल रहा है, उन सभी इण्‍डस्‍ट्री के पदाधिकारियों को बुलाकर कहा कि इण्‍डस्‍ट्री से निकलने वाले गंदे पानी को फिल्‍टर प्‍लांट लगाकर परिसर में लगाये गये पेड़-पौधों की सिंचाई करें या अन्‍य उपयोग में ले। गंदे पानी को क्षिप्रा नदी में न बहाये, प्राय: देखा गया है कि गंदा पानी रात्रि में क्षिप्रा में छोडा जाता है। इस प्रकार का कार्य होने पर नगर निगम, जिला प्रशासन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम द्वारा कार्यवाही की जायेगी।     

उल्‍लेखनीय है कि विगत दिनों संत समाज ने नागधम्‍मन और क्षिप्रा नदी में मिल रहे उद्योगों के गंदे पानी को रोकने के लिए चिंता व्‍य‍क्‍त की थी। कलेक्‍टर शुक्‍ला ने इस संबंध में संबंधित इण्‍डस्‍ट्री के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्‍हें निराकरण करने के निर्देश दिये।

Post Author: Vijendra Upadhyay