देवास में मेसर्स महाकाली फुड्स प्रायवेट लिमिटेड के तीनो उद्योगो की बिजली काटकर किया सील

उद्योग प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से सम्‍मति प्राप्‍त किए बगैर हो रहे थे संचालित 

उद्योगो में स्‍थापित दूषित जल उपचार व्‍यवस्‍था संचालित नही, जल प्रदूषण और वायू प्रदूषण की स्थिति हो रही थी निर्मित 

देवास 27 दिसम्‍बर 2021/ कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला के निर्देशानसुार तहसीलदार श्रीमती पूनम तोमर ने देवास में मेसर्स महाकाली फुड्स प्रायवेट लिमिटेड की तीनो उद्योगो की बिजली काटकर सील किया है। तीनो उद्योगो एक ही परिसर में अलग-अलग प्‍लाट पर स्‍थापित है। यह तीनों उद्योग प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से सम्‍मति प्राप्‍त किए बगैर संचालित हो रहे थे। बोर्ड द्वारा पूर्व में स्‍थानीय स्‍तर से उद्योग को बंद करने का नोटिस भी जारी किया गया था। 

मेसर्स महाकाली फुड्स प्रायवेट लिमिटेड की इन तीनों उद्योगो में स्‍थापित दूषित जल उपचार व्‍यवस्‍था संचालित नही थी। इन उद्योगों से जल प्रदूषण और वायू प्रदूषण की स्थिति निर्मित हो रही थी तथा उद्योगो के जल प्रदूषण के कारण क्षिप्रा नदी में जल प्रदूषण की सम्‍भावना बढ रही थी। दूषित जल उपचार व्‍यवस्‍था संचालित नही होने के कारण उद्योगो की बिजली काट कर सील किया गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay