ऊं श्री सद्गुरू खेड़ापति मंदिर मुक्ति मार्ग पर हर्षोल्लास से मना हनुमान अष्टमी पर्व

– अखंड ज्योत की स्थापना के साथ छप्पन भोग लगाया गया

देवास। हनुमान अष्टमी का महापर्व ऊँ श्री सद्गुरू खेड़ापति मंदिर मुक्ति मार्ग (रामकृष्ण व्यायाम शाला परिसर) पर हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। ऊं श्री सद्गुरू खेड़ापति  हनुमान भक्त मंडल संयोजक मदनलाल कहार ने बताया कि आज के दिन ही हनुमान भगवान ने श्रीराम को अहिरावण से मुक्त करवाया था इससे प्रसन्न होकर रामजी ने हनुमान अष्टमी पर हनुमान की पूजा कर सुख शंति और मनोकामना पूर्ण होने का वरदान दिया था तब से हनुमान अष्टमी मनाई जाती है।

श्री कहार ने बताया कि हनुमान अष्टमी के पावन पर्व पर रक्षित कुमार सोनी द्वारा हनुमान जी का भव्य श्रंगार किया गया पूजन पाठ एवं हवन के उपरांत सुन्दरकाण्ड पाठ की प्रस्तुति श्री रणवीर हनुमान  रामायण मंडल द्वारा दी गई उसके उपरांत पंडित संजय जोषी परसाई महाराज  द्वारा अखण्ड ज्योत की स्थापना  की गई साथ ही छप्पन भोग का आयोजन भी हुआ। तत्पश्चात महाआरती सम्पन्न हुई। महाआरती में श्रीमंत विक्रमसिंह पवार विषेष रूप से उपस्थित रहें। सेकड़ो की संख्या में श्रध्दालुओं सहित  माता एवं बहनों के साथ बच्चों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। 

Post Author: Vijendra Upadhyay