- बहस के दौरान साथी महिला होमगार्ड ने चप्पल से मारा
देवास। संभावित कोरोना कि तीसरी लहर से पहले देवास जिला प्रशासन सख्त हुआ। जिसके अंतर्गत शहर के बीचोंबीच स्थित सयाजी द्वार के निकट एबी रोड़ पर नगर निगम, पुलिस और प्रशासन की टीम ने बगैर मास्क पहने राहगीरों/वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर रही थी।
इस बीच बैगर मास्क पहने स्कूटी सवार महिला ने चालान नहीं कटाने को लेकर मौके पर मौजूद एसडीएम प्रदीप सोनी, सीएसपी विवेक सिंह चौहान सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी- कर्मचारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई। महिला ने कहा कि आप लोग अचानक ही क्यों जागते है?
महिला सख़्त लहजें में बहस करती रही। बहस के बीच महिला को सिटी कोतवाली ले जाने के निर्देश दिए गए। जिस पर महिला और भड़की, इस बीच महिला पुलिसकर्मी से उसकी धक्कामुक्की हुई। जिससे महिला पुलिसकर्मी जमीन पर गिरी।
इसी बीच साथी महिला पुलिसकर्मी ने महिला पर चप्पल उठाई।
प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे मास्क जागरूकता अभियान के तहत जागृति माधवानी द्वारा महिला होम गार्ड से हाथापाई एवं अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया गया । प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर आगे की जाँच की जा रही है।