देवास 29 दिसम्बर 2021/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चन्द्रमौली शुक्ला ने क्षिप्रा नदी में जल प्रदूषण की स्थिति की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए उद्योगो की जल प्रदूषण व्यवस्था तथा संयंत्रो के निरीक्षण एवं जांच के लिए अनुविभागीय अधिकारी देवास प्रदीप सोनी की अध्यक्षता में जांच दल का गठन किया है।
जांच दल में नायब तहसीलदार श्रीमती पूनम तोमर, वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रदूषण बोर्ड देवास पी.सी. उचारिया, प्रा.स्वास्थ्य अधिकारी नगर पालिका निगम देवास रामसिंह केलकर तथा सेक्रेट्री औद्योगिक ऐसोसिएशन देवास गिरिश मंगला शामिल है।