देवास जिले में खाद्य प्रसंस्क रण आधारित उद्योगो पर दो दिवसीय कार्यशाला 06-07 जनवरी को

जिला उद्योग केन्‍द्र देवास, cedrtcind@yahoo.com पर कर सकते है सम्‍पर्क

————-

     देवास 29 दिसम्‍बर 2021/ परियोजना समन्‍वयक उद्यमिता विकास केन्‍द्र दिनेश खरे ने बताया कि खाद्य प्रसंस्‍करण आधारित उद्योगो पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 06 और 07 जनवरी 2022 को सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक होटल रामाश्रय देवास में किया जायेगा। दो दिवसीय कार्यशाला में स्‍थानीय उद्यमी/युवओं को नि:शुल्‍क प्रशिक्षण एवं विषय विशेषज्ञो द्वारा खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग की जानकारी एवं मार्गदर्शन दिया जायेगा।

     दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने के लिए मध्‍य प्रदेश के लिए उपयुक्‍त खाद्य प्रसंस्‍करण आधारित उद्योग/व्‍यवसाय आवश्‍यक मशीनरी-उपकरण, कच्‍चा माल एवं पूंजी की जानकारी सहित, राष्‍ट्रीय फूड प्रोसेसिंग नीति और लाईसेंस प्रक्रिया पैकेजिंग, खाद्य प्रसंस्‍करण क्षेत्र के लिए प्रात्‍साहनकारी योजनाओं एवं सुविधाओं के लिए परियोजना समन्‍वयक दिनेश खरे मोबाईल नम्‍बर 98270-16501 और कार्यक्रम समन्‍वयक राजेश मालवीय मोबाईल नम्‍बर 94245-12503 से सम्‍पर्क कर सकते है। आवेदन के लिए जिला उद्योग केन्‍द्र देवास और मेल आईडी cedrtcind@yahoo.com पर भी सम्‍पर्क कर सकते है।

     परियोजना समन्‍वयक उद्यमिता विकास केन्‍द्र दिनेश खरे ने बताया कि प्रशिक्षण का मूल उद्देश्‍य प्रशिक्षणार्थियों को खाद्य प्रसंस्‍करण के क्षेत्र में उद्योग/व्‍यवसाय, स्‍वरोजगार स्‍थापना के क्षेत्र में आत्‍मनिर्भर बनाना और विषय से संबंधित विभिन्‍न पहलुओं से परिचित कराना साथ ही उद्योग स्‍थापित करने के लिए सहयोग प्रदान करना है।

Post Author: Vijendra Upadhyay