देवास। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हिन्दू संत कालीचरण जी महाराज पर विधि विरूद्ध तरीके से दर्ज किए प्रकरण को वापस लिए जाने एवं शीघ्र रिहाई को लेकर आजाद सावरकर सेवा समिति एवं समस्त हिन्दू समाज ने नारेबाजी कर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पूतला फूंका। महात्मा गांधी पर दिए गए बयान के बाद कालीचरण महाराज को गिरफ्तार कर लिया गया। जिस कारण देशभर में हिन्दू समाज जनों द्वारा पुतला दहन कर नारेबाजी की जा रही है। इसी कड़ी में सयाजी द्वार पर शुक्रवार को आजाद सावरकर सेवा समिति एवं समस्त हिन्दू समाज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नारेबाजी कर पूतला दहन किया।
तत्पश्चात हिन्दू समाजजन रैली निकालते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल सहित अन्य के नाम ज्ञापन सौंपा और शीघ्र रिहाई व कालीचरण महाराज पर लगी धाराओं को वापस लेने की मांग की। श्रीराज गोस्वामी ने कहा कि भारत जैसे संतो के देश में देशद्रोहियों व भगवा का अपमान करने वालो को छोडक़र संतो पर कार्यवाही हो रही है जो कि हिन्दू समाज के लिए चिंता का विषय है। राहुल जाट ने कहा कि यदि कालीचरण महाराज पर दर्ज मुकदमे वापस नही होते है तो उग्र आंदोलन किए जायेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में हिन्दू समाजजन उपस्थित थे।
