सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा मंगलवार को क्षेत्र के दौरे पर थे। दौरे के दौरान वर्मा ने नगर पीपलरावां की समस्याओं के लिए एक प्रेस वार्ता रखी। जिसमे वर्मा ने कहा कि मैने ग्राम पीपलरावां को नगर परिषद का दर्जा देकर इतिहास को स्वर्ण अक्षरों में लिखने का प्रयास किया। जिस तरह ग्राम पंचायत गांव के विकास के लिए पहली इकाई होती है। ठीक उसी प्रकार नगर पंचायत नगर विकास की मजबूत इकाई होती है। लेकिन यहाँ तो ये हालात हो गए कि भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया।
प्रेस वार्ता के दौरान नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। निर्माण कार्यों में देरी को लेकर कहा अधिकारी किसी की नहीं सुन रहे। पत्राचार कर रहा हूं, काम नहीं हो रहे है। पीपलरावां नगर परिषद में जब विधायक अपने समर्थकों के साथ प्रेस वार्ता के लिए पहुंचे तो सीएमओ सहित अन्य अधिकारी कार्यालय छोडकर हो गए रवाना। प्रेस वार्ता खत्म होते ही अधिकारी लौट आए। प्रेस वार्ता में पत्रकारो के सवाल पर विधायक असहाय नजर आए। वही कुछ दिन पूर्व उन्होंने एक कार्यक्रम में सोनकच्छ में कांग्रेस की बिगड़ी हालत पर खुद को जिम्मेदार बताया था। इससे यह साबित हो रहा है की कही न कही उनकी साख कमजोर हो रही है, हो सकता है अगले चुनाव में उन्हें और मेहनत करना पड़े।