शक्ति उत्सव में कल आयेंगी पंडवानी गायिका तीजन बाई

  मोहन वर्मा – देवास टाईम्स.कॉम

   शक्ति उत्सव में कल आयेंगी पंडवानी गायिका तीजन बाई
—————————————-
      श्रद्धा और आस्था के पर्व नवरात्रि में माँ चामुंडा की नगरी में जिलाधीश आशीष सिंह के विशेष प्रयासों से दो दिवसीय शक्ति उत्सव का आयोजन किया जा रहा है .
माँ चामुण्डा शासकीय देवस्थान समिति द्वारा आयोजित एवं कुमार गन्धर्व प्रतिष्ठान के सहयोग से होने वाले इस आयोजन में 23-24 सितम्बर को प्रतिदिन दो सभाएं होगीं. पहले दिन उत्तराखंड नैनीताल के लोकगीत और भजन गायक रवि जोशी अपनी प्रस्तुती देंगे. दूसरी सभा में दुर्ग की ख्यात पंडवानी गायिका तीजन बाई अपना लोक गायन प्रस्तुत करेंगी .
इसी तरह 24 सितम्बर को पहली सभा में जोधपुर राजस्थान के लोकगायक राजेंद्र वैष्णव राजस्थानी लोकगीतों और भजनों की प्रस्तुति देंगें और दूसरी सभा में इंदौर की श्रीमती सुचित्रा हरमलकर कथक नृत्य की प्रस्तुति देंगी.
रामेन्द्र सिंह सोलंकी तबले पर और विजय गोधरवाल हारमोनियम पर संगत करेंगे.
कार्यक्रम मल्हार स्मृति मंदिर सभागार में शाम 6.30 से प्रारम्भ होगा निशुल्क प्रवेश के इस कार्यक्रम में सभी कला रसिक सादर आमंत्रित है .  

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply