- ग्रहमंत्री ने की पंडित जी से बात कर कहा – आपकी कृपा से ही सरकार है
- कैलाश विजयवर्गीय ने कहा भोपाल इज्तिमा में लाखों लोग होते है शामिल
देवास टाइम्स/ प्रदेश सरकार की नाकामी और प्रशासन के विफल होने के कारण सीहोर में होने वाले रुद्राक्ष महोत्सव को पंडित प्रदीप मिश्रा को निरस्त करना पड़ा। कल से ही सोशल मीडिया पर प्रदेश सरकार की इस नाकामी पर कई सवाल उठे। लेकिन प्रदेश सरकार के पास इनका कोई जवाब नहीं मिला।
आज ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो कॉलिंग कर पं. प्रदीप मिश्रा से कहा – आपकी कृपा से ही सरकार है, महाराज कोई दिक्कत हो तो बताइएगा।
महाराज ने बताया आज सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं, अब कोई दिक्कत नहीं।
वही मध्य प्रदेश में भाजपा के प्रथम पंक्ति के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने सीहोर कलेक्टर की मंशा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि रुद्राक्ष महोत्सव में जो कुछ हुआ वह लापरवाही नहीं बल्कि सरकार को बदनाम करने की साजिश थी। राष्ट्रीय महासचिव होने के नाते मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस मामले में ना केवल पत्र लिखा है बल्कि उसे सार्वजनिक भी किया है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आखिर ऐसी कौन सी विपदा आ गई थी कि पंडित प्रदीप मिश्रा पर इतना दबाव बनाया गया कि उन्हें भारी मन से कथा को समाप्त करना पड़ा।
कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री को याद दिलाया कि भोपाल में प्रतिवर्ष भोपाल इज्तिमा का आयोजन होता है और उसमें लाखों लोग शामिल होते हैं। कई मंत्री ट्रैफिक जाम का शिकार हो जाते हैं, लेकिन ऐसा कभी नहीं सुनाई दिया कि भोपाल इज्तिमा रोक दिया गया हो। क्या सीहोर का प्रशासन इतना नाकारा था कि आयोजन की सूचना होने के बावजूद ट्रैफिक कंट्रोल नहीं कर पाया।
