- देवास राज परिवार के तीन सदस्य रह चुके डेली कालेज के प्रेसिडेंट
देवास। इंदौर ही नहीं बल्कि प्रदेश की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान डेली कालेज के नए बोर्ड का गठन हो गया, जिसमें वर्तमान प्रेसिडेंट नरेंद्रसिंह झाबुआ की जगह अब देवास राजघराने के विक्रमसिंह पवार को नया प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है। जबकि राजवर्धनसिंह नरसिंहगढ़ को वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है। इसी के साथ डेली कालेज के प्राचार्य नीरज बड़ोतिया को हटा दिया गया है।
गौरतलब है कि देवास के पूर्व विधायक स्व. तुकोजीराव पवार भी डेली कालेज के प्रेसिडेंट रह चुके है। उनके निधन बाद उनकी धर्मपत्नी व वर्तमान विधायक गायत्रीराजे पवार ने प्रेसिडेंट का दायित्व संभाला था और अब उनके पुत्र विक्रमसिंह को डेली कालेज का प्रेसिडेंट बना दिया गया है। इस तरह देवास राज परिवार के तीन सदस्य डेली कालेज के लगातार प्रेसिडेंट रह चुके है। पवार के प्रेसिडेंट बनाए जाने पर उनके स्नेहीजनों, भाजपा नेताओं आदि ने बधाई दी है।