सोशल मीडिया पर सांसद ने प्रशासन पर उठाए सवाल

देवास। देवास के सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी हमेशा से ही सोशल मीडिया पर अपनी आक्रमक शैली के लिए चर्चा में बने हुए रहते है। हाल ही में उनकी एक पोस्ट फिर चर्चा में आई है, जिसमें उन्होंने सीधे-सीधे प्रशासन पर सवाल उठाए है। सांसद सोलंकी ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ‘जो जिला प्रशासन रामजी की शोभायात्रा शांतिपूर्ण नहीं निकलवा सकता, वह दंगे क्या कंट्रोल करेगा। हर-हर महादेव। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद कई तरह की चर्चाओं का दौर शुरु हो गया है। उल्लेखनीय है कि खरगोन हिंसा के बाद सांसद द्वारा कई आक्रमक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी और आज इस पोस्ट के माध्यम से उन्होंने सीधे-सीधे प्रशासन को कठघरे में खड़ा कर दिया है। 

Post Author: Vijendra Upadhyay