सामूहिक विवाह सम्मेलनों से होगा समाज का उत्थान : चावड़ा


-बैरागढ़ में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में राजपूत समाज के 10 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे


देवास। वर्तमान समय में लगभग सभी समाजों में सामूहिक विवाह समारोह की शुरुआत हो चुकी है, जो एक अच्छा कदम है। इस तरह के आयोजनों से समाज में समानता की भावना भी जाग्रत होती है। हमें शादी-ब्याह में फिजूल खर्च रोकने के प्रयास करना चाहिए। साथ ही अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार देना चाहिए, तभी हमारे समाज का उत्थान होगा।

उक्त उद्गार समीपस्थ ग्राम बैरागढ़ में क्षत्रिय राजपूत समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने व्यक्त किये। उन्होंने समाज के उत्थान के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर, राजवीर सिंह बघेल, पोप सिंह परिहार, अनिल राज सिंह सिकरवार, भगवान सिंह करनाखेड़ी, मोहन सिंह चंदाना आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का समिति के अध्यक्ष जौरावरसिंह मकवाणा, सौदानसिंह, तूफान सिंह बांगर, हाकम सिंह बांगर, नरेंद्र सिंह, पवन सिंह चंदाना, धर्मेंद्रसिंह बालोदा आदि ने साफा बांधकर स्वागत किया। कार्यक्रम को जिपं अध्यक्ष राजपूत, पूर्व महापौर ठाकुर, सिकरवार आदि ने भी संबोधित किया। इस गरिमामयी समारोह में राजपूत समाज के 10 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, जिन्होंने अतिथियों ने आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप सिंह परिहार ने किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay