युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलाया सीएमएचओ का पुतला

देवास। जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड से बच्ची चोरी होने के बाद शहर भर में हलचल मच गई है। इस घटना के विरोध में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्रसिंह गौड़ के नेतृत्व में सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा का पुतला दहन किया गया। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौड़ ने बताया कि मामला गुरुवार-शुक्रवार की रात को तीन दिन की बच्ची चोरी हो गई। मामले में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। अस्पताल में कुल 18 कैमरे लगे हुए है, जिसमें से 17 बंद थे। जिस रात की घटना हुई है, उस समय जिस गार्ड की ड्यूटी थी, वह मौके पर नहीं था। इससे तो यह लगता है कि अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था भी फेल है। दो दिन पूर्व भी सीएमएचओ पर सत्ता पक्ष के नेताओं ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, जिससे कि यह साबित होता है कि सीएमएचओ भ्रष्ट एवं लापरवाह है, इन्हें जल्द कार्य मुक्त किया जाय। सीएमएचओ को जल्द ही कार्य मुक्त नहीं किया गया तो युवा कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

इस दौरान जयप्रकाश शास्त्री, पूर्व महापौर जयसिंह ठाकुर, राजेंद्रसिंह बैस, सुधीर शर्मा, विक्रम मुकाती, अजीत भल्ला, जाकिर उल्ला, जितेंद्रसिंह मोंटू, संतोष मोदी, चंद्रपालसिंह सोलंकी, दीपेश कानूनगो, दिग्विजयसिंह झाला, मलखानसिंह देवड़ा, यशवंत कुशवाह आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी विनोद राठौर पोलाय ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay