कलमा पहुंच मार्ग को निर्माण का इंतजार

  • डंपरों के आवागमन से हुआ मार्ग क्षतिग्रस्त, अब छोटे वाहनों का निकलना हुआ मुश्किल

देवास। सोनकच्छ विकासखंड का ग्राम कलमा वैसे तो ए.बी. रोड पर स्थित है, किंतु इस गांव के पहुंच मार्ग की स्थिति देखो तो ऐसा लगता है, जैसे कि दूरस्थ अंचल का गांव है। दरअसल ग्राम कलमा के पहुंच मार्ग से प्रतिदिन 100 से अधिक डंपर क्षमता से अधिक खनिज संपदा भरकर निकलते है, जिससे मार्ग की स्थिति बदहाल हो गई है और अब सिर्फ धूल ही उड़ रही है। हालांकि इस रोड की चिंता करते हुए पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा व प्रदेश कांग्रेस सचिव धीरजसिंह चौहान के नेतृत्व में पिछले दिनों कलमा फाटे पर बड़ा आंदोलन किया था, तब लोग निर्माण विभाग व सोनकच्छ एसडीएम ने आश्वासन दिया था कि डंपरों की आवाजाही इस मार्ग पर रोक दी जाएगी और वैकल्पिक मार्ग से डंपर वालों को रास्ता दिया जाएगा। साथ ही शीघ्र ही सड़क निर्माण का आश्वासन भी दिया गया था, तब ऐसा लगा था कि अब ग्राम कलमा वासियों को इस विकराल समस्या से निजात मिल जाएगी, किंतु छह माह बीत जाने के बाद भी न तो डंपर बंद हुए है और ना ही सड़क का निर्माण हुआ है। इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस सचिव धीरजसिंह चौहान ने स्थानीय प्रशासन से डंपरों को वैकल्पिक मार्ग से आने-जाने की व्यवस्था करने एवं सड़क निर्माण अविलंब करने की मांग की है। 

Post Author: Vijendra Upadhyay