देवास। महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय से शाजापुर निवासी श्रीमती टीना पति विशाल वर्मा की नवजात बच्ची को अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया, जिसका आज तक कोई पता नहीं चला है। इसी घटना को लेकर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि शहर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखकर मांग की है कि उक्त घटना से लोगों में रोष व्याप्त है। साथ ही यह महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय की अव्यवस्था की भी पोल खुली है। शहर में बने जिला चिकित्सालय को भव्य रूप एवं आकर्षक तो बना दिया गया है लेकिन व्यवस्थाएं आज भी बदसूरत है, जिस माँ की बच्ची चोरी हुई है उसका रो रो कर बुरा हाल है आखिर बच्ची कब मिलेगी यह बताने में जिला प्रशासन पूरी तरह से आज तक नाकाम हुआ है?। कानून व्यवस्था को लेकर भी लोगों में असंतोष व्याप्त है, जिले में अपहरण, मारपीट, सट्टा, अवैध शराब सहित ऐसी अनेक घटनाएं हो रही है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। बच्चा चोरी होने की घटना को लेकर क्षेत्रीय विधायक एवं सांसद पूरी तरह से मौन है, इन्होंने आज तक इस संदर्भ में कोई बात नहीं की है।
आपसे अनुरोध है कि आप शीघ्र ही बच्चा चोरी के मामले में हस्तक्षेप करते हुए सख्त निर्देश देकर तत्काल बच्ची को खोज कर पीडि़त परिवार को उसकी बच्ची दिलाएं समय रहते अगर बच्ची को खोजने के लिए आवश्यक कदम नहीं उठाए गए, तो फिर कांग्रेस पार्टी को सड़कों पर आकर आंदोलन करना पड़ेगा, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन और सरकार की रहेगी।