फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल द्वारा कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल का आयोजन

देवास/ फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल द्वारा सत्र 2021-22  के कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल का आयोजन किया गया। आयोजन में कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं को उनके जूनियर द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर भावविभोर कर दिया।  कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य के उद्बोधन से की गई जिसमें प्राचार्य श्री पंकज किटुकले  ने अपने उद्बोधन में बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय का व माता-पिता का नाम रोशन करें ऐसी कामना की।  तत्पश्चात कक्षा 11वीं के छात्र छात्राओं द्वारा गाने , नृत्य की प्रस्तुति दी  गयी। कार्यक्रम के दौरान दीपराज सिंह पँवार – मिस्टर एफएफजीएस , रिषिका मुकाती – मिस. एफएफजीएस , आयुष पटेल अति अध्ययन शील , अंजलि राठौर को अति विनम्र  टाइटल से सम्मानित किया गया।

 
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. परिमला  द्वारा अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को भविष्य में आने वाली चुनौतियों से उभरने के गुर सिखाए और उज्जवल भविष्य की कामना  भी की।  कार्यक्रम  का संचालन कक्षा ग्यारहवीं के अक्षत पाठक व राजपाल चौधरी द्वारा किया गया एवं आभार कशिश सुगंधि द्वारा किया गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay