- नवजात बच्ची सकुशल हो, इसी प्रार्थना के साथ मनाई सेन जयंती
देवास। संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती बुधवार को सेन युवा संगठन द्वारा सिविल लाईन स्थित सेन जी महाराज प्रतिमा स्थल पर मनाई गई। कार्यक्रम में सनावद से पधारे राष्ट्रीय संत नागेंद्र गिरी नागो बा ने सेन जी महाराज की पूजा-अर्चना व माल्यार्पण कर सबको मंगल तिलक लगाया व समाजजनों ने आरती की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी ने कहा कि सेन समाज हिन्दू समाज का अभिन्न अंग है। हमें अपने समाज को आगे बढ़ाते हुए हिन्दुत्व को भी मजबूत करना है। क्योंकि हिन्दुत्व के बिना हमारे अस्तित्व की कल्पना नहीं की जा सकती। जिस प्रकार से खरगोन में रामनवमी पर निकली शोभायात्रा पर पत्थर फेंके गए है, यदि सेन समाज हिन्दुत्व के साथ आगे नहीं बढ़ा तो वो लोग सेन जयंती पर यदि शोभायात्रा निकलती तो उस पर भी पत्थर फेंकेंगे।
वहीं शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि आज हम सिर्फ इसलिए एकत्रित हुए है कि विगत दिनों अस्पताल से लापता हुई बच्ची सकुशल अपनी मां के पास आ जाए। एक माँ की ममता उस बच्ची को बुला रही है। राजानी ने कहा कि मैं सेन जी महाराज से जयंती पर प्रार्थना करता हूं कि मां से दूर हुई बच्ची उसे शीघ्र मिल जाए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व पार्षद एवं सेन युवा संगठन संरक्षक मनीष सेन ने समाजजनों को सेन जयंती की बधाई देते हुए कहा कि नवजात के मामले में हमारा समाज लगातार अधिकारियों व प्रशासन से संपर्क में है। प्रशासन ने समाज को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही जो भी इसमें दोषी है उसे दण्डित करेंगे और उस माँ को न्याय मिलेगा। हम सब भी प्रार्थना कर रहे है कि शीघ्र ही बिछड़ी हुई बच्ची माँ से मिले, नहीं तो समाजजन शीघ्र ही मप्र के मुखिया शिवराजसिंह चौहान से मिलकर इस घटनाक्रम पर चर्चा करेंगे।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्रसिंह राजपूत, राष्ट्रीय कवि व प्रेस क्लब उपाध्यक्ष जगदीश सेन, भाजपा जिला महामंत्री राजेश यादव, अशोक चौहान, पूर्व राज्यमंत्री स्वामी योगेन्द्र भारती, जुगनू गोस्वामी, संजय दायमा, भारतीय सेन समाज नगर अध्यक्ष महेश बोड़ाने, कचरूलाल वर्मा, राजेंद्र राठौर, प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़, युवा संगठन जिलाध्यक्ष जीतु चौहान, नगर अध्यक्ष राकेश वर्मा, नीतेश सेन, अनिल परमार, संतोष वर्मा, जगदीश गोयल, जीतू राठौड़, पंकज वर्मा, कमलेश श्रीवास, मनोज वर्मा, अनिल वर्मा, हरीश श्रीवास, राहुल श्रीवास, नरेंद्र वर्मा, अभिषेक वर्मा, धीरज सेन, विशाल भाटिया, बंशीलाल वर्मा, सुरेश पंवार, प्रदीप सेन, गोपाल पंवार, बाबूलाल पंवार, गोपाल वर्मा, आशीष वर्मा सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मनीष सेन ने किया एवं आभार पूर्व पार्षद राज वर्मा ने माना। उक्त जानकारी अरुण परमार ने दी।