————–
जिले में 12वीं का परीक्षा परिणाम 83.52 प्रतिशत तथा 10वीं का परीक्षा परिणाम 81.40 प्रतिशत रहा
—————
कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने सभी विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं
—————
देवास, 29 अप्रैल 2022/ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए। देवास जिले ने कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में प्रदेश में तीसरा और कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में छठा स्थान किया प्राप्त किया है। जिले में 12वीं का परीक्षा परिणाम 83.52 प्रतिशत तथा 10वीं का परीक्षा परिणाम 81.40 प्रतिशत रहा।
कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी सफल नहीं हुए हैं वे हताश, निराश न हों। असफलता हमारे रास्ते बंद नहीं करती हमें सिखाती है। जो कमियां रह गई हैं उन्हें दूर कर फिर मेहनत कर सफल होंगे। आपके सामने पूरा खुला आसमान है उड़ान भरने के लिये। उन्होंने कहा है कि वे असफलता से घबराये नहीं, संयम रखें तथा आगे और अच्छे से मेहनत कर सफलता अर्जित करें।
जिले में कक्षा 12वीं में 16 हजार 165 नियमित विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें 13 हजार 388 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 5 हजार 150 स्वाध्यायी विद्यार्थियों में 1 हजार 711 स्वाध्यायी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। कक्षा 10वीं में 20 हजार 979 नियमित विद्यार्थी शामिल हुए, जिसमें 16 हजार 644 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 4 हजार 175 स्वाध्यायी विद्यार्थियों में 01 हजार 498 स्वाध्यायी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
जिले में कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में हयूमैनिटीज ग्रुप में अपेक्षा पटेल पिता कमल पटेल कन्नौद ने 459 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, साइंस ग्रुप में दिव्या चौहान पिता राकेश चौहान आग्रोद देवास तथा कार्तिक राठौर पिता संतोष कुमार राठौर टोंकखुर्द ने 477 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, कामर्स ग्रुप में सिमरन जोनवाल पिता ब्रहम्मानन्द जोनवाल कांटाफोड़ तथा नेहा शर्मा पिता तेज कुमार शर्मा बागली ने 467 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, एग्रीकल्चर ग्रुप में हर्ष राठौर पिता शिवकुमार राठौर खातेगांव ने 456 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान तथा फाइन आर्ट ग्रुप में नाजमीन शाह पिता शब्बीर शाह खातेगांव ने 380 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
जिले में कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में पूनम शर्मा पिता कमल शर्मा ने 486 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम, अदिति खरे पिता अमित कुमार खरे ने 483 अंक प्राप्त कर दूसरा तथा केशवी उपाध्याय पिता राजेन्द्र उपाध्याय ने 482 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। ये तीनो छात्राएं उत्कृष्ट स्कूल देवास की विद्यार्थी है।