देवास में मेंढकी रोड के नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज का सांसद तथा विधायक ने किया लोकार्पण

देवास में निरंतर विकास कार्य हो यही हमारा लक्ष्‍य – सांसद सोलंकी
————
ब्रिज देवास की जनता के लिए बहुत बडी सौगात, यह ब्रिज जनता को समर्पित है
– विधायक श्रीमती पवार

———–
ब्रिज से देवास के आसपास के गांव और रेलवे पटरी के पार रहने वाले नागरिकों आवागमन में होगी सुविधा
————–
ब्रिज से प्रस्‍तावित मिनी सुपर कोरीडोर भी देवास शहर से जुडेगा
————-

देवास 30 अप्रैल 2022/ देवास में मेंढकी रोड पर नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी तथा विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार के मुख्य आतिथ्य में हुआ। सांसद श्री सोलंकी और विधायक श्रीमती पवार ने फीता काटकर और पूजा-अर्चना कर ब्रिज का लोकार्पण किया। इस दौरान पण्डित दीनदयाल उपाध्‍याय की मूर्ति का अनावरण भी हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्‍यक्ष नरेन्‍द्र सिंह राजपूत, भाजपा जिला अध्‍यक्ष राजीव खण्‍डेलवाल, रवि जैन, ओम जोशी, बहादूर मुकाती, राजेश यादव, संजय दायमा, दुर्गेश अग्रवाल, सहित अन्‍य जनप्रतिनिधिगण, नगर निगम आयुक्‍त विशाल सिंह चौहान, लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण के अधिकारी एस के अग्रवाल, रेलवे के इंजीनियर  प्रशांत नायक, पीडब्‍लूडी अधिकारी मनीष मरकाम सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर सांसद सोलंकी ने कहा कि विकास कार्य हमारी पहली प्राथमीकता है। देवास में निरंतर विकास कार्य हो यही हमारा लक्ष्‍य है। आज 20 करोड़ 44 लाख 60 हजार रूपये की लागत से निर्मित ओवर ब्रिज का लोकार्पण हुआ है। देवास में और भी निर्माण कार्य हो रहे, उनका लोकार्पण भी शीघ्र होगा। केन्‍द्र और राज्‍य सरकार विकास की गंगा बहा रही है। देवास को भी इसका लाभ मिल रहा है।
विधायक देवास श्रीमती गायत्री राजे पवार ने कहा कि इस ब्रिज के निर्माण में हम सभी का योगदान है। आज इस ब्रिज का लोकापर्ण हो रहा है, यह देवास के लिए बहुत बडी सौगात है। यह ब्रिज जनता को समर्पित है। ब्रिज के निर्माण से देवास के आसपास के गांव और रेलवे पटरी के उस पार रहने वाले कॉलोनियों के नागरिकों आवागमन में सुविधा रहेगी। अब नागरिकों को लम्‍बा फेरा नहीं लगाना पडेगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्‍यक्ष नरेन्‍द्र सिंह राजपूत, जिला अध्‍यक्ष बीजेपी राजीव खण्‍डेलवाल, ओम जोशी ने भी संबोधित किया।
उल्‍लेख‍नीय है कि रेलवे ओवर ब्रिज पर आवागमन शुरू होने से देवास के आसपास के गांव और कॉलोनियों के लगभग एक लाख से अधिक नागरिक लाभान्वित होंगे। रेलवे ओवर ब्रिज शुरू होने से प्रस्‍तावित मिनी सुपर कोरीडोर भी देवास शहर से जुड जायेगा। यह रेलवे ओवर ब्रिज 20 करोड़ 44 लाख 60 हजार रूपये की प्रशासकीय स्‍वीकृति से निर्मित हुआ है। ब्रिज की कुल लम्‍बाई 735.86 मीटर है। ब्रिज की चौडाई 12 मीटर केरिजवे 7.50 मीटर है।

Post Author: Vijendra Upadhyay