भाजयुमो प्रकरण से भाजपा की किरकिरी

मोहन वर्मा – देवास टाईम्स. कॉम

भाजयुमो प्रकरण से भाजपा की किरकिरी ।
——————————-

देवास।  7 ऑक्टोबर को भारतीय जनता युवा मौर्चा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राजावत द्वारा घोषित जिला कार्यकारिणी को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडेय द्वारा 8 ऑक्टोम्बर को भंग कर दिया गया । भाजयुमो के  प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवम तिवारी द्वारा जारी पत्र के अनुसार देवास जिला अध्यक्ष द्वारा नवगठित कार्यकारिणी पार्टी संविधान के विपरीत तथा पार्टी गाईड लाइन के विरुध् होने से ये कार्यवाही की गई है ।
उल्लेखनीय है कि लंबे  इन्तेजार के बाद कल भाजयुमो के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राजावत द्वारा जो कार्यकारिणी घोषित की गई थी उसमें 23 नाम शामिल थे जिसमें से 14 नाम देवास विधान सभा के थे । इस सूची में अन्य विधायक समर्थकों की अनदेखी के अलावा देवास महापौर पुत्र सहित अनेक नेता पुत्रों को स्थान दिया गया था । उसके बाद जो सूची भाजपा जिला अध्यक्ष से अनुमोदित करवाई गई थी घोषित सूची उसके विपरीत थी ।
 भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे द्वारा इस संबंध में देवास जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राजावत को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया और एक सप्ताह में जवाब मांगा है । संभावना ये भी व्यक्त की जा रही है राजावत के विरुद्ध भी कार्यवाही की जा सकती है 
बहरहाल प्रदेश चुनावों की तैयारी में लगी भाजपा की इस प्रकरण के बाद बड़ी किरकिरी हो रही है ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply