देवास। अनाज व्यापारी के आज दिनाक 08 अक्टोम्बर को चुनाव सम्पन्न हुए जिसमे प्रत्याशी दिलीप हीरालाल अग्रवाल अध्यक्ष पद के लिय चुने गये ओर इन्होंने कुल 77 मतों से विजय प्राप्त की। वही दूसरे उम्मीदवार माँगीलाल अग्रवाल को ४६ मत ओर पुष्पेंद्र महाजन को १ मत मिला।
इसी के साथ ही बाकी की कार्यकारणी कल घटित होगी।
यह कार्यकारणी अगले तीन वर्षो तक जारी रहेगी।
सभी व्यापारियो ने दिलीप हीरालाल अग्रवाल को बधाई देकर उनका स्वागत किया।
यह जानकारी वरुण अग्रवाल ने दी।