मोहन वर्मा – देवास टाईम्स. कॉम
नेता हुए सक्रिय – जनता कब होगी जागरूक
———————————–
आगामी साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र मुख्यमंत्री से लेकर वर्तमान मंत्री,विधायक,और संभावित दावेदारों के साथ साथ विरोधी दल कांग्रेस के नेता भी पुरजोर तरीके के सक्रिय हो चले है । मुख्यमंत्री की लोकलुभावन घोषणाएं हो या नर्मदा यात्रा जैसा बड़ा शो, मंत्रियों के जनता दरबार हो या विधायकों का बार बार जनता के बीच आकर अपनी सक्रियता दिखाना हो । संभावित दावेदारों के अपनी अपनी सीट सुरक्षित करने के प्रयास हो ये सब चुनाव नजदीक होने की सक्रियता है । फिर कांग्रेस क्यो पीछे रहे ? दिग्विजय सिंह की नर्मदा यात्रा हो या फिर कमलनाथ,सिंधिया का एकता राग दोनों दलों के नेता सक्रिय हो चले है ।
देवास में मंत्री दीपक जोशी अपने निवास,भाजपा कार्यालय और विधानसभा क्षेत्र में लोगों की शिकायतों की सुनवाई और निराकरण के लिए पिछले बुधवार से नियमित बैठने लगे है । आशीष शर्मा खातेगांव और राजेंद्र वर्मा सोनकच्छ में कुछ ज्यादा ही सक्रिय नज़र आने लगे है । ये खबर आने के बाद कि वर्तमान अनेक विधायकों के पत्ते कट सकते है कन्नौद में ब्रजमोहन धूत और बागली में भी विधायकजी हिलते डुलते नज़र आ रहे है ।
सोनकच्छ विधानसभा पर तो इतनी नज़रे है कि एक अनार सौ बीमार मुहावरा याद आता है ।
सवाल ये है कि पूरे समय शाब्दिक जुगाली से इसकी उसकी आलोचना करने वाली जनता कब जागरूक होगी । अपने क्षेत्र की समस्याओं, जरूरतों पर , वर्तमान मंत्री,विधायक की उपलब्धियों पर वो कब सवाल करेगी कि क्षेत्र के विकास के लिए जरूरतों के लिए क्या किया गया है ?
ये पोस्ट आगामी चुनावों के मद्देनजर जनता की चुप्पी तोड़ने और क्षेत्र की जरूरतों के लिए जागरूक होकर सवालों के साथ खड़े होने केे लिए है ।