अंतरराष्ट्रीय डाक दिवस समारोह में ब्राइट स्टार स्कूल के छात्रों सम्मानित

देवास शहर के मुख्य डाकघर में ब्राइट स्टार स्कूल के छात्रों को अंतराष्टीय डाक दिवस के समापन समारोह में भाग लिया इस अवसर पर शिवेंद्रसिंह राठोर डिप्टीपोस्ट मास्टर जिला देवास दवारा छात्रों को बुकिंग काउंटर LED BULB ओर पंखे बैंकिंग A/C ओर ATM डाक डिस्पेच प्रकिया आदि डाक विभाग की गतिविधियों के बारे में मार्ग दर्शन दिया गया तथा कार्यकर्म के अंत मे श्रीमान दिलशाद बेग हेड पोस्ट मास्टर द्वारा सभी छात्रों को उपहार वितरण किये ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply