मोहन वर्मा – देवास टाईम्स. कॉम
केरल में संघ व भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रही हिंसा के विरोध में भाजयुमो ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
देवास। जब से केरल में वामपंथियो सरकारों का उदय हुआ है तब से ही वहां राजैनतिक हिंसा का प्रारंभ हुआ है। भाजपा व संघ के सैकड़ो कार्यकर्ताओ को शारीरिक प्रताडना दी गयी व उनकी निर्मम हत्याएं की गयी। जिला मीडिया प्रभारी हर्षल भावसार ने बताया कि केरल के मुख्यमंत्री पिन्नरई विजयन के गृह जिले में ही अभी तक 84 कार्यकर्ताओ शहीद हुए है, ऐसे सैकड़ो कार्यकर्ता वहां राजनीतिक हिंसा का शिकार हुए है। जिसके विरोध में भाजपा व युवा मोर्चा के राष्ट्रीय व प्रदेश आव्हान पर म.प्र. भाजयुमो के 200 कार्यकर्ता जनरक्षा यात्रा में शामिल होने के लिए आज केरल पहुचेंगे। केरल में राजनैतिक हिंसा के विरोध में भाजयुमो जिला देवास द्वारा शनिवार को राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन का वचन अनिल चावड़ा ने किया। इस अवसर पर भाजयुमो के विशाल रघुवंशी, विमल शर्मा, अजय पहाडिया, सुमेर सिंह दरबार, अर्पण उपाध्याय, अखिलेश पंवार, नितिन सोनी, शुभम चौहान, राहुल कौशल, भरत व्यास, गोलू रघुवंशी, विनीत रेगे, चंचल चौहान, योगेंद्र चावड़ा, संजय कहार, सोनू वारसी, राजा वारसी, अनवर पठान, जीतू मंगरोलिया आदि उपस्थित