देवास/ शहर में सीबीएसई कक्षा 12वी व 10वी के परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित हुए लगातार श्रेष्ठ परिणाम देने वाली शिक्षण संस्था सीजी ट्यूटोरियल्स के कक्षा 10 वी के विद्यार्थी जीत जयसवाल ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया व कक्षा 12वी की सलोनी धोते ने 94.4 अंक प्राप्त किये। कुल 16 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।
27 विद्यार्थियों ने 80 से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इस संस्था की यही खासियत है कि यहाँ सिर्फ दो चार नही अनेक विद्यार्थी करतें हैं श्रेष्ठ प्रदर्शन ।
कक्षा 12वी में सलोनी धोते 94.4, अक्षत खरे 92.2, अंकित वर्मा 90.4, आयुशी सक्सेना 90, आयुश पटेल 90, कक्षा 10 वी में जीत जायसवाल 98.2,आदित्य पालकर 96.8, सुजल गावंडे 96.6, रितेश वर्मा 94.4, साई विकास 94, क्रमांश कदम 93, संभव जैन 92.2, अर्जुन श्रीसत 91.4, हुकमीत कोर 91.5, श्रेयांश मेहता 96, फैज खान 90.16, आर्यन धेरिया 89.80, हेमा पटेल 89, सामिया खान 88, सचिन जायसवाल 88, आर्यजीत आनंद 87.6, भावेश पाटिल 87.2, भावेश भिरूढ 87.2, दिव्यांशी कुमार 86, खुशी खान 86, कुणाल कुलकर्णी 86, चिराग कोलते 83.6, पृथ्वीराज सिंह 83, शिखर वास्कले 82, साक्षी कुलकर्णी 80, शीतल वर्मा 80
सीजी ट्यूटोरियल्स के कुल 39 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए।
सीजी के संचालक आशीष गुप्ता ने बताया की कक्षा के 70 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किये। संस्था का लक्ष्य कक्षा के सभी विद्यार्थियों का बेहतर परीक्षा परिणाम देना है।श्री गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की बधाई दी और उच्च शिक्षा के लि मार्गदर्शन भी दिया।