नव निर्वाचित महापौर श्रीमती अग्रवाल ने किया महापौर पद का पदभार ग्रहण

देवास। नव निर्वाचित महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने 2 अगस्त मंगलवार को रात्री 9 बजे महापौर पद का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि विक्रमसिह पवार विशेष रूप से उपस्थित रहे। पदभार ग्रहण के पश्चात महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल का स्वागत जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, भरत चौधरी, जूगनू गोस्वामी सहित भाजपा पदाधिकारियो द्वारा किया गया। निगम अधिकारियो एवं कर्मचारियो के द्वारा भी महापौर का स्वागत किया गया। इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल द्वारा सभी का आभार माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay