शिक्षा की रोशनी फैलाना है, अशिक्षा , भ्रष्टाचार अधर्म को मिटाना है

शिक्षा की रोशनी फैलाना है, अशिक्षा , भ्रष्टाचार अधर्म को मिटाना है
दीपों के माध्यम से ये संदेश इनोवेटिव पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने दिया।
4000 दीपको के माध्यम से यह संदेश भारत के मानचित्र की आकृति पर दीपोत्सव के अवसर पर आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया । जिसमे स्वच्छता का संदेश देते आकर्षक रंगोलियां भी बनाई गई ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर श्री सुभाष शर्मा जी कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विशाल सिंह चौहान आयुक्त नगर पालिक निगम देवास ने की कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में स्वास्थ्य अधिकारी श्री आर एस केलकर , श्री हनीफ शेख नगर निगम ,बीसीजी शिक्षा महाविद्यालय के संचालक श्री प्रयास गौतम थे । कार्यक्रम का संचालन संस्था के संचालक सैयद मकसूद अली ने किया एवं स्वागत विशाल शर्मा आदित्य दुबे शकील कादरी मुजम्मिल मिर्जा संजय देओल आदि ने किया एवं आभार सदाकत अली ने माना ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply