मोहन वर्मा – देवास टाईम्स. कॉम
मप्र स्थापना दिवस पर होंगी महिलाओं के लिए प्रतियोगिताएं
देवास 26 अक्टूबर 2017/ मप्र स्थापना दिवस के अवसर पर 02 नवंबर को महिलाओं से संबंधी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, व्यंजन स्टॉल सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा देवास ने बताया है कि मप्रस्थापना के द्वितीय दिवस पर महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय इटावा में आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत लोक गायन, लोक नृत्य, टैलेंट हंट प्रतियोगिता, खुला मंच प्रतियोगिता प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही पौष्टिक व्यंजन निर्माण एवं विक्रय प्रतियोगिता प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक, महिलाओं में हीमोग्लोबिन परीक्षण प्रात: 11 बजे से 3 बजे तक, हस्त शिल्प स्टॉल एवं विक्रय का आयोजन 11 बजे से 4 बजे तक होगा। इसके अलावा पिंक लायेंस ड्राइव भी कराया जाएगा, जिसमें 16 वर्ष से अधिक आयु की बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए नि:शुल्क लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाएंगे तथा कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कराएं पंजीयन
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विस्तृत जानकारी एवं पंजीयन हेतु 30 अक्टूबर तक कार्य दिवसों में प्रात: 11 से सायं 5 बजे संपर्क कर सकते हैं। इसके पर्यवेक्षक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी स्नेहा शर्मा मोबाइल नंबर 7999655140, पर्यवेक्षक कविता सोनगरा परियोजना देवास शहरी जिला पंचायत के सामने मोबाइल नंबर 9826479438 तथा पर्यवेक्षक परियोजना देवास दक्षिण अंजना बुंदेला से मोबाइल नंबर 975400207 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।