माँ तुलजा भवानी एवं माँ चामुण्डा ने किया नगर भ्रमण

– दोनों माताओं की झांकी को मिला प्रथम स्थान
देवास। विजयदशमी के दूसरे दिन ऐतिहासिक चल समारोह में माँ तुलजा भवानी एवं माँ चामुण्डा ने नगर भ्रमण कर भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया। चल समारोह में पहली बार महंत विजय नाथ एंव महंत संदीप नाथ ने माँ तुलजा भवानी एवं माँ चामुण्डा की थर्माकोल की प्रतिकृति बनाई जो कि आकर्षण का केन्द्र रही। इस झांकी के माध्यम से दोनों माताओं ने भक्तों को दर्शन दिए, इस झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

Post Author: Vijendra Upadhyay